इस न्यूज को सुनें
|
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। जिला क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या द्वारा पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। यह राज्य स्तरीय महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता जिला ओलम्पिक एवं हैण्डबाल संघ के सचिव डा0 हनुमान प्रताप सिंह के अनुरोध पर जिला खेल कार्यालय, अम्बेडकरनगर को आवंटित किया गया है। इसी क्रम यह प्रतियोगिता संचालित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश की 09 मण्डल एवं मेजबान जनपद की टीम प्रतिभाग कर रहीं हैं। जिसमें गोरखपुर, लखनऊ, बस्ती, प्रयाराज, वाराणसी, सहारनपुर, अयोध्या, बागपत (मेरठ मण्डल), सोनभद्र (मिर्जापुर), अम्बेडकरनगर प्रतिभाग कर रहीं हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन उद्घाटन मैच लखनऊ एवं प्रयागराज के बीच हुआ, जिसमें लखनऊ ने प्रयागराज को 17-15 के अन्तर से हराया, प्रतियोगिता के चल रहे लीग मैच में सहारनपुर व अम्बेडकरनगर के मैच में 8-8 से बराबरी पर रहा, अयोध्या एवं सोनभद्र के मैच में अयोध्या ने 19-4 के अन्तर से सोनभद्र को हराया। उसके बाद बस्ती एवं बागपत के मैच में बस्ती ने 20-2 के अन्तर से बस्ती को हराया। वाराणसी व प्रयागराज के मैच में वाराणसी ने प्रयागराज को 13-11 के कड़े अन्तर से हराया। गोरखपुर व सहारनपुर के मैच में गोरखपुर ने 20-4 के अन्तर से सहारनपुर को हराया एवं अम्बेडकरनगर व सोनभद्र के मैच में सोनभद्र ने 10-6 के अन्तर से अम्बेडकरनगर को हराया।