इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 20 मार्च 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।प्रथम पाली का प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस को दिलाया गया।
इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार पूर्वक भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों को अवगत कराया गया साथ ही साथ कंट्रोल यूनिट, वैलिड यूनिट व वीवी पैट को सुचारू रूप से संचालित करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही डेमो करके दिखाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों से इसके बारे में विस्तृत रूप से पूछा भी गया। तथा द्वितीय पाली का प्रशिक्षण विधानसभा क्षेत्र आलापुर के जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, डीसीएनआरएलएम, जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस मौके उपस्थित रहे।