इस न्यूज को सुनें
|
इसी क्रम यह प्रतियोगिता संचालित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश की 09 मण्डल एवं मेजबान जनपद की टीम प्रतिभाग कर रहीं हैं। जिसमें गोरखपुर, लखनऊ, बस्ती, प्रयाराज, वाराणसी, सहारनपुर, अयोध्या, बागपत (मेरठ मण्डल), सोनभद्र (मिर्जापुर), अम्बेडकरनगर प्रतिभाग कर रहीं हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैच में गोरखपुर एवं अम्बेडकरनगर के बीच खेला गया जिसमें गोरखपुर ने अम्बेडकरनगर को 13-09 से हराया, प्रयागराज ने बागपत को 10-1 के अन्तर से हराया, बस्ती ने प्रयागराज को 15-14 व अयोध्या ने सहारनपुर को 16-6 के अन्तर से हराया। लखनऊ ने बागपत को 7-0 से व सहारनपुर ने सोनभद्र को 7-5 के अन्तर से, वाराणसी ने लखनऊ को 20-6 एवं वाराणसी ने बस्ती को 15-10 के अन्तर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर वाराणसी ने प्रवेश किया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन वाराणसी-अयोध्या और गोरखपुर-बस्ती के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। इसमें से जीतने वाली दो टीमों के बीच फाइनल खेला गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में परमेन्द्र सिंह, अजय श्रीवास्तव, सचिन, नफीस अहमद, हीना खातून, सीमा, नीलम कुमारी, पंकज यादव, पायल, प्रेम प्रकाश सिंह, संदीप पाल एवं विजय हैं।