इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में आगामी त्योहार *होली* के दृष्टिगत नशीली एवम नकली औषधियों के रोकथाम हेतु जनपद के विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह अम्बेडकरनगर द्वारा औचक निरीक्षण एवम छापे की कार्यवाही की गई। जिसमे *शहजादपुर, अकबरपुर,अम्बेडकरनगर स्थित मेसर्स–बजरंग मेडिकल स्टोर, एवम वर्मा मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान औषधियों के क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच की गई, जांच में पाई गई कमियों के सुधार हेतु निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान वर्मा मेडिकल स्टोर से 03 औषधियों के नमूने एवम बजरंग मेडिकल स्टोर से 03 औषधियों के नमूने* कुल *06* नमूने संग्रहित कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।