इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकरनगर। अकबरपुर नगर के बाहरी हिस्से में मंगलवार को एक स्नातक छात्रा के अपहरण की असफल कोशिश की गई। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार दोनों आरोपियों को पकड़कर पीटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मंगलवार को साइकिल से वापस घर जा रही थी। नगर के राम समुझ सुरसती महाविद्यालय रतनपुर के निकट दोपहर बाद बाइक से आए दो युवकों ने उसे रोका और जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की। छात्रा की गुहार पर स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर दोनों युवकों को पकड़ लिया और पिटाई कर दी।
इसी बीच वहां पहुंची पुलिस के हवाले दोनों को कर दिया गया। बाद में युवती ने कोतवाली अकबरपुर पहुंच कर दोनों आरोपियों साधु यादव और शुभम यादव के खिलाफ तहरीर दी गई हैं। बताया कि दोनों आरोपी नशे में चूर थे। इनमें से एक आरोपी जेसीबी का संचालन करता है। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।