इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र, लखनऊ एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में होली पर्व के अवसर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री के०के० उपाध्याय के नेतृत्व में गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सचल दल द्वारा आज दिनांक 21.03.2024 को जनपद-अम्बेडकरनगर में विभिन्न स्थानों पर छापेमार कार्यवाही करते हुए विभिन्न प्रकार की मिठाईयों, के कुल 06 नमूनें संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक, उ०प्र० की प्रयोगशाला को जांच हेतु प्रेषित किया गया। संग्रहित किये गये नमूनों एवं प्रतिष्ठानों का विवरण इस प्रकार है-
1. बसखारी स्थित मेसर्स आदर्श ट्रेडर्स, प्रो० अरविन्द कुमार की दुकान से खोया
2. रामनगर स्थित हरिओम स्वीट्स, प्रो० हरिओम क्री दुकान से छेना मिठाई
3. रामनगर स्थित सोनी पान एवं जनरल स्टोर, प्रो० पवन सोनी की दुकान से नमकीन
4. मामपुर नरियांव स्थित मंजू देवी मिष्ठान भण्डार, प्रो० मन्जू की दुकान से बर्फी
5. मामपुर नरियांव स्थित अजमेरी किराना एवं सप्लायर्स से किशमिश
6. बलरामपुर, आलापुर स्थित अरविन्द किराना स्टोर से मैदा
उपरोक्त संग्रहित नमूनों की जॉच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित की जायेगी। सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश यादव, श्री हंसराज प्रसाद, श्री अखिलेश कुमार मौर्य, श्री पुरन्दर यादव एवं श्रीमती मनीषा सिंह सम्मिलित थे।