इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन के मार्गदर्शन में जिला विज्ञान क्लब अम्बेडकर नगर द्वारा शैक्षिक भ्रमण एवं वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम में जनपद के 13 विद्यालयों से कुल 89 मेधावी विद्यार्थियों व 22 शिक्षकों की टीम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल, यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता, द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया गया। विद्यार्थियों के दैनिक जीवन में वैज्ञानिक सोच विकसित करने, मस्तिष्क में उत्पन्न कौतुहल प्रश्नों का समाधान करने के उद्देश्य से शैक्षिक भ्रमण के दौरान विश्वविद्यालय परिसर के शोध प्रयोगशालाओं का विजिट, वैज्ञानिक व्याख्यान, विज्ञान क्विज़ आदि कार्यक्रमों को शामिल कर शैक्षिक भ्रमण को रुचिकर बनाया गया। भ्रमण दल में प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार अशोक सिंह, सुशील कांत दूबे, नूतन सिंह, अनूप कुमार, वर्षा गुप्ता, मानस द्विवेदी, सत्यम सिंह, विपिन त्रिपाठी नीरज यादव आदि शिक्षक सम्मिलित रहे।