इस न्यूज को सुनें
|
जयप्रकाश गुप्ता
अयोध्या। बार एसोसिएशन जनपद अयोध्या से जुड़े अधिवक्ता गणों द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर जमकर होली खेली गई, होली के गीतों पर जमकर थिरके अधिवक्ता, अवसर पर आर संगठन के अध्यक्ष पारस पांडेय एवं महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा ने अधिवक्ताओं को बधाई देते हुए कहा ने कहा कि यह शांति और प्रेम, सौहार्द का त्यौहार है, इसे इसी रूप में ही मनाना चाहिए, लोग केमिकल युक्त रंगों से दूर रहे हर्बल रंगों का प्रयोग करें, इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रभान सिंह मनीष कुमार पांडे राजीव कुमार शुक्ला, विजय वर्मा सत्य प्रकाश वर्मा, राजेश कुमार पांडेय, रमाशंकर पांडेय, अशोक पांडेय, अंजनी सिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह लिपिक राम प्रसाद यादव सुरेश यादव सहित अपने लोग मौजूद रहे।