इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुपालन में होली पर्व के अवसर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री के०के० उपाध्याय के नेतृत्व में गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सचल दल द्वारा आज दिनांक 22 मार्च को जनपद में विभिन्न स्थानों पर छापेमार कार्यवाही करते हुए विभिन्न प्रकार की मिठाईयों, नमकीन इत्यादि के कुल 05 नमूनें संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक, उ०प्र० की प्रयोगशाला को जांच हेतु प्रेषित किया गया। अभियान के दौरान सतीश नमकीन प्रो० नरेन्द्र कुमार के गुवांव चाँदपुर स्थित नमकीन के विनिर्माण इकाई से विक्रयार्थ भण्डारित 535 किग्रा० नमकीन जिसका अनुमानित मूल्य रूपये 85600/- एवं 146 किग्रा० बूंदी जिसका अनुमानित मूल्य रूपये 23360/- है, को मिथ्याछाप एवं रंग की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक प्रयोग होने के संदेह पर नियमानुसार जब्त किया गया एवं ऐनवा चौकी स्थित बंगानी स्वीट हाउस पर अस्वस्थकर स्थिति में विक्रय पदार्थ भण्डारित लगभग 20 किग्रा० लड्डू को विनष्ट कराया गया जिसका अनुमानित मूल्य रूपये 2000/- है। संग्रहित किये गये नमूनों एवं प्रतिष्ठानों का विवरण इस प्रकार है-
1. कलेसर चाँदपुर स्थित मनीष वर्मा के किराना स्टोर से बेसन
2. गुवांव चाँदपुर स्थित सतीश नमकीन विनिर्माण इकाई (प्रो० नरेन्द्र कुमार) से नमकीन
3. गुवांव चाँदपुर स्थित सतीश नमकीन विनिर्माण इकाई (प्रो० नरेन्द्र कुमार) से बूंदी
4. ऐनवा चौकी स्थित माँ दुर्गा स्वीट हाउस से छेना मिठाई
5. ऐनवा चौकी स्थित बंगाली स्वीट हाउस से खोया
उपरोक्त संग्रहित नमूनों की जॉच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित की जायेगी। सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश यादव, श्री पुरन्दर यादव, श्री हंसराज प्रसाद, श्री आदर्श प्रताप एवं श्रीमती मनीषा सिंह सम्मिलित थे।
सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अम्बेडकरनगर।