इस न्यूज को सुनें
|
भीटी,अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। बचाव करने के लिए दौड़े दलित की भी पिटाई कर दिया गया। मामले में पुलिस ने दलित एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।बौरे पाठक का पुरा निवासी यशोदा पाठक ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा कि वह अपने मकान का निर्माण करा रही हैं जिसका विरोध करते हुए गांव के रामसूरत पाठक, कामाख्या पाठक, प्रशांत पाठक एवं प्रमिला पाठक ने गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। बचाव करने के लिए दलित राम धीरे पुत्र छेदीलाल के पहुंचने पर उन्हें भी जमकर मारापीटा गया। दबंगों ने पुत्री के गले की चैन भी खींच लिया। प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि दलित उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया गया है।