इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 27 मार्च 2024।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम/वीवी पैट तथा वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी लोगों द्वारा पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए अलग अलग बेयर हाउस के कमरे में जा कर उसमे रखी मशीनों का निरीक्षण किया गया। उपस्थित प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा इस पर संतुष्टि जताई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से कराया जायेगा।जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा सीसीटीवी कैमरा तथा अन्य व्यवस्थाएं देखी गई। सभी व्यवस्थाएं मौके पर ठीक-ठाक पाई गई । निरीक्षण के दौरान मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल,परियोजना दिलीप सोनकर, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी तथा अपना दल के प्रतिनिधि तथा निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।