इस न्यूज को सुनें
|
विंध्याचल से अकबरपुर होते हुए अयोध्या तक निर्मित होने वाले एनएच 135ए का निर्माण तीन फेज में होना है। पहला फेज वाराणसी से जौनपुर व दूसरा फेज जौनपुर से पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर तक जबकि तीसरे फेज का निर्माण पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अकबरपुर तक होना है। पहले व दूसरे फेज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जबकि तीसरे फेज के निर्माण के लिए गत एक मार्च को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जौनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिलान्यास किया था।
पूर्वाचल विश्वविद्यालय से अकबरपुर तक के 45 किमी. लंबे एनएच का अंबेडकरनगर में 24 किमी. लंबाई में निर्माण होना है। अंबेडकरनगर में यह एनएच दो तहसील जलालपुर व अकबरपुर के 26 गांव से होकर गुजरेगा। जलालपुर तहसील क्षेत्र में मालीपुर, टिकमलपुर, पिकरी, बैरागल, रुकुनपुर, कटोहा गानेपुर, ताहापुर समेत 10 गांव जबकि तहसील क्षेत्र अकबरपुर में सिझौलिया, सिझौली, लोरपुर ताजन, मिर्जापुर कोड़रा, गोविंदगनेशपुर, मुबारकपुर मरैला, सिसानी समेत 16 गांव से होकर गुजरेगा।
संयुक्त टीम करेगी सर्वे
कार्यदायी संस्था एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड गुजरात के सीनियर कर्मचारी रंजन वर्मा ने बताया कि तीसरे फेज के निर्माण की जिम्मेदारी संबंधित संस्था को मिली है। निर्माण से पहले एनएचआई व कार्यदायी संस्था की संयुक्त टीम स्थलीय सर्वे करेगी। कहां-कहां पर ओवरब्रिज व बाइपास का निर्माण होना है, इसका भी चिह्नांकन किया जाएगा। इसके बाद फाइनेंशियल क्लोजर तैयार कर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
चुनाव बाद शुरू होगा निर्माण
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में एनएच 135ए का निर्माण लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शुरू होगा। हालांकि इस दौरान सर्वे आदि का कार्य लगातार चलता रहेगा। नुसरत खान, सहायक अभियंता, एनएचएआई प्रयागराज