इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। नेहरू युवा केंद्र, अम्बेडकर नगर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में दिनांक 23.03.2024 से 28.03.2024 तक विकास खण्ड अकबरपुर के अन्तगर्त ग्राम सभा सिझौलिया अटिका, दुल्लापुर मधुपुर तथा डोमनीपुर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन गब्बर गैंग इन्टरटेनमेन्ट द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समस्त युवाओ तथा जनता को वोट के महत्व के बारे में बताया गया। सभी घर के काम, खेती के काम छोड़ करके अपना-अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए प्रेरित किया गया, और नाटक के माध्यम से सभी ग्राम वासियो को यह भी बताने की कोशिश की गयी की सभी युवा जिसकी उम्र 18 वर्ष के ऊपर हो गयी है, अपने मतदान केन्द्रो पर निर्धारित तिथि पर पहुंच करके वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकते है।
यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में छूट गया ह, तो वे लोग निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर जानकारी हासिल कर सकते है। नाटक के माध्यम से सभी लोगो को वोट के महत्व की विस्तृत रुप से जानकारी गब्बर गैंग द्वारा दी गयी और यह भी लोगो को जागरुक करने का प्रयास किया गया कि किसी के बहकावे अथवा लालच में आ करके अपने मताधिकार का प्रयोग गलत स्थान पर नही किया जाना है, क्योंकि सभी ग्रामवासी 5 साल के लिए जनप्रतिनिधि का चुनाव करने जा रहे है, इसलिए उनका जनप्रतिनिधि कैसा हो आदि विंदुओ पर सोंच समझकर अपने-अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र के स्वयंसेवको ने अपना सहयोग प्रदान किया।
जिला युवा अधिकारी
नेहरू युवा केन्द्र, अम्बेडकरनगर।