इस न्यूज को सुनें
|
आज मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त ग्राम पंचायत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु ग्राम वासियों के साथ बैठक की गयी। उपस्थित ग्राम वासियों से मतदान प्रतिशत कम होने की जानकारी ली गयी। ग्राम वासियों द्वारा बैठक में अवगत कराया गया की इस ग्राम पंचायत के लगभग 50 प्रतिशत निवासी बाहर रहते हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपील की गयी की जिस भी परिवार के लोग बाहर रहते हैं, उन्हें मतदान दिवस 25/05/2024 को मतदान हेतु अवश्य बुलाने का कष्ट करें, जिससे कि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बुजुर्ग महिला एवं पुरुष मतदाताओं को माल्यार्पण करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इब्तिशा मरियम जो प्रथम बार की दिव्यांग मतदाता हैं को बुकें देकर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।