इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आवश्यक बैठक आहूत की गयी है। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधान सभावार रिसीविंग एव डिस्पैच सेन्टर पर लगायी गयी डयूटी, विधान सभावार इं०वी०एम० रैण्डमाइजेशन एवं कमिशनिग के समय लगायी गयी ड्यूटी, विधान सभावार तैयार कराये जा रहे माडल बूथों ( पिंक बूथ, युवा बूथ, दिब्याग बूथ की अलग-अलग ),क्रिटिकल बूथों पर कहाँ-कहाँ वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी किया जाना है और किन-किन बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जानी है,ए०एस०डी० मतदाताओं की सूची तैयार कराकर रखना,निरन्तर पुनरीक्षण में प्राप्त फार्मों के निस्तारण की स्थिति का विवरण,मतदाता पचीं एवं वोटर गाइड वितरण हेतु तैयार की गयी रणनीति के सम्बन्ध में,सुपर 100 वाले बूथों पर स्वीप योजना के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही एवं कराये जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा से सम्बन्धित विवरण, दिव्यांग एवं 85 प्लस आयु वाले मतदाताओं को मतदान कराये जाने की रणनीति के सम्बंध में और बी०एल०ओ०. सुपरवाइजर एवं जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान कराने की व्यवस्था के बारे में विंदुवार समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपरोक्त के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/ उप जिलाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।