इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 04अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान भारत निर्वाचन आयोग में दिए गए निर्देश के क्रम में लोकसभा प्रत्याशियों को नामांकन, सुविधा एप तथा 22 प्रकार की अनुमति के संबंध में विस्तार पूर्वक जिसमें प्रमुख रूप से वाहन ,झंडा की साइज, फ्लैक्स , लाउड स्पीकर,रैली सहित अन्य अनुमतियों के बारे में अवगत कराया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन अनुमति प्रदान की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करें तथा आयोग के आदेशों का उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी,जिला सूचना अधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी तथा प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।