इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
न्यौरी अंबेडकरनगर। बीती 4/5 अप्रैल की रात थाना कटका अंतर्गत ग्राम अमोला बुजुर्ग रकबा में अंकुर सिंह पुत्र प्रेमचंद सिंह के मकान की खिड़की तोड़कर दो लाख बीस हजार नगदी समेत लाखों रुपयों के जेवरात चोर उठा ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर चोर मकान में घुस गए वादी के अनुसार गोदरेज की अलमारी तोड़कर चोर दो लाख बीस हजार नगद तथा एक मटर माला, एक हार, एक सेट कंगन, कान की बाली, सोने की पांच अंगूठी, एक चांदी का पायल समेत लाखों रुपयो के गहने कर उठा ले गए।
मकान मालिक को प्रातः 6:30 बजे चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष कटक यादवेंद्र सोनकर, थानाध्यक्ष बसखारी संत कुमार सिंह एवं एस ओ जी टीम सहित पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। इस घटना को लेकर गांव में भय का माहौल व्याप्त है।