इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 08 अप्रैल 2024। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए डा० भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस मनाए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में मलिन बस्तियों में सफाई का विशेष अभियान चलाया जाय। अपर जिलाधिकारी द्वारा डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि जनपद के सभी राजस्व ग्रामों में तैनात सफाई कर्मियों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जाय।नगर पालिका परिषद अकबरपुर की मलिन बस्ती शहजादपुर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाय। शिविर की व्यवस्था तथा शिविर में मरीजों हेतु चिकित्सकों एवं दवाओं की व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
उक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय अम्बेडकरनगर में मरीजों को फलों का वितरण किया जाए। बाबा साहब के जीवन कृत्य एवं उनके आदर्शो के सम्बन्ध में भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम बी एन इण्टर कॉलेज अकबरपुर में करने हेतु बीएसए/डीआईओएस को निर्देशित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाए। बच्चों को उपस्थितिक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित है।