इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता प्रिन्स शर्मा आलापुर
अंबेडकरनगर । भारत माता अभिनंदन संगठन (रजि.), सिंगरौली (मध्यप्रदेश) इकाई द्वारा “युग राम राज का आ गया” विषय पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी दिनांक 10 अप्रैल 2024 (बुधवार) को संध्या 5:55 बजे से आयोजित किया गया । भव्य व शानदार काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता आ. रमेश चंद्रा जी,प्रवक्ता (संस्कृत),शामली उत्तर प्रदेश ने किया । जबकि मुख्य अतिथि आ.डॉ.पी.डी.मित्तल जी (संस्थापक व अध्यक्ष भा.मा.अ.सं.), विशिष्ट अतिथि आ. डॉ. अर्चना श्रेया जी(वरिष्ठ कवयित्री,प्राकृतिक चिकित्सक व राष्ट्रीय प्रभारी भा.मा.अ.सं. – साहित्य प्रकोष्ठ) के रूप में उपस्थित रहे । सर्वप्रथम आकर्षक मंच संचालक आ. डॉ. तारकेश्वर मिश्र “जिज्ञासु” जी(अंबेडकर नगर,उत्तरप्रदेश) ने अपने ओजस्वी व अदभूत वचनों से अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया गया । इसके बाद सरस्वती वंदना उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से आ. डॉ.(कु.)शशि जायसवाल व भारत माता की वंदना मध्यप्रदेश के छतरपुर से श्रीमती संध्या श्रीवास्तव “सांझ” द्वारा अपने मधुर स्वरों से किया गया । इसके बाद कार्यक्रम अध्यक्ष आ.श्री रमेश चंद्रा जी की अनुमति लेकर गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों का संगठन के बारे में उद्बोधन हुआ, जिसमें संगठन के क्रियाकलापों और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । तत्पश्चात “युग राम राज का आ गया” विषय पर काव्य गोष्ठी का विधिवत् शुभारंभ हुआ । देश के विभिन्न क्षेत्रों से “युग राम राज” का काव्यमय गौरव गुणगान करने वालों में डॉ कुमारी भारती
जमशेदपुर ,झारखंड,सुरेश बन्छोर हथखोज,देमार (पाटन) , तालपुरी भिलाई छ ग,कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीया (सुभाषिनी) प्रयागराज उत्तर प्रदेश,किरण विजय पोरवाल उज्जैन मध्य प्रदेश,दिव्यांजली वर्मा, अयोध्या उत्तर प्रदेश,श्रीमती संध्या श्रीवास्तव” सॉंझ” छतरपुर मध्यप्रदेश,डॉ अर्चना पाण्डेय, भिलाई, दुर्ग, छत्तीसगढ़,नन्द किशोर बहुखंडी, देहरादून,डाॅ.रामनिवास तिवारी आशुकवि निवाड़ी म.प्र.,मीनू राजेश शर्मा, छत्तीसगढ़ रायपुर,महेश प्रसाद शर्मा बरेली मध्यप्रदेश,निखिलेश मालवीय दुर्गी नरेश प्रयागराज,ललिता यादव,बिलासपुर(छत्तीसगढ),श्रीपति रस्तोगी,लखनऊ,गीतकार अनिल भारद्वाज एडवोकेट ग्वालियर,अमलेश राज बोधों,आजमगढ़(उत्तरप्रदेश),डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश,श्रीमती रश्मि अग्रवाल,बिलासपुर छत्तीसगढ़,संतोष श्रीवास्तव “विद्यार्थी” सागर,ईश्वर चंद्र जायसवाल,संत कबीर नगर,उत्तर प्रदेश,अविनाश खरे,पुणे(महाराष्ट्र)आदि ने अपने सुंदर,राममय व मनमोहक प्रस्तुतियों से मंच को रोमांचित किया । लगभग 3 घंटे तक चली काव्य गोष्ठी का संचालन प्रसिद्ध व ओजस्वी मंच संचालक आ. डॉ. श्री तारकेश्वर मिश्र “जिज्ञासु” जी ने बहुत ही आकर्षक ढंग से किया । अंत में आ. रमेश चंद्रा जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल देते हुए आयोजक राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति” (सिंगरौली, मध्यप्रदेश) की तारीफ करते हुए मनोबल बढ़ाया, साथ ही सभी कवियों – कवयित्रियों की रचनाओं से अभिभूत दिखे रमेश चंद्रा जी ने सभी साहित्य/काव्य प्रेमियों को बधाइयां, शुभकामनाएं और अपना आशीर्वाद दिया।और गोष्ठी आयोजक राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति” द्वारा देश भर से शामिल सभी साहित्यकारों को प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया । भारत माता अभिनंदन संगठन (रजि.) सिंगरौली(मध्यप्रदेश) के संयोजक राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति” के “आप जैसे अतिथि जिस प्रांगण में पधारें हों, उस कार्यक्रम में लग जाते चार चांद हैं” लाइनों से आभार ज्ञापित करने के साथ ही भव्य ,शानदार व सफल गोष्ठी संपन्न हुई।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करें मो. 8808345836