इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। थाना अहिरौली पुलिस टीम द्वारा, युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर धर्म संपरिवर्तन कराने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 94/2024 धारा 366 भा०द०वि० बढ़ौत्तरी धारा 506 भादवि व 3/5 उ0प्र0 विधि विरूद्व धर्म संपरिवर्तन अधिनियम 2021 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गुलाम अहमद उर्फ सोनू पुत्र स्व० हियात अली निवासी बीबीपुर सिटकहवां थाना अहिरौली जनपद-अम्बेडकरनगर उम्र करीब 25 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर गठित टीम के प्रभारी/विवेचक उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा मय फोर्स के दिनांक 11.04.2024 को समय करीब 11.00 बजे तिवारीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना स्तर पर बाद विधिक कार्यवाही मा० न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए भेजा गया।
आपको बता दें कि दिनांक 10.04.2024 को वादी मुकदमा द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 06.04.24 को विपक्षी गुलाम अहमद द्वारा वादी की पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में दिया गया था जिस सम्बन्ध में दिनांक 10.04.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 94/2024 धारा 366 भा०द०वि० बनाम गुलाम अहमद के पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना के क्रम में विवेचक द्वारा अपराध की गम्भीरता को देखते हुए सूचना के 24 घन्टे के अन्दर ही दिनांक 10.04.2024 को ही मुकदमा उपरोक्त के अपहृता को नियमानुसार बरामद करते हुए चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेजा गया। बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 506 भादवि व 3/5 उ0प्र0 विधि विरूद्व धर्म संपरिवर्तन अधिनियम 2021 की बढ़ौत्तरी करते हुए आज दिनांक 11.04.2024 को वांछित अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया।