इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर: महरुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धरमपुर में वहीं के रहने वाले शिवमंगल सिंह जिनका उनके ही गांव के कुछ लोगों के साथ ट्रैक्टर बेचने को लेकर विवाद चल रहा था जिस विवाद को लेकर कुल 06 व्यक्तियों द्वारा शिवमंगल सिंह उपरोक्त को मारापीटा गया है जिससे उनके चोट लगी हुई है तथा सर फटा हुआ है। प्राप्त सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-51/24 धारा-147, 323, 504, 506, 308 भादवि पंजीकृत कर सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे।
महरुआ पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र देखभाल, पेण्डिंग विवेचना, तलाश वांछित में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के दौरान मुखबिर की सूचना पर समय करीब 04.30 बजे ग्राम सिलावट अभय चन्द्रपुर मोड़ से मु0अ0सं0 51/24 धारा 147, 323, 504, 506, 308 भादवि में नामजद वांछित अभियुक्तगण विनय कुमार सिंह उर्फ राजन सिंह पुत्र बीरेन्द्र सिंह निवासी जैतूपुर थाना महरूआ व विकाश सिंह उर्फ बागी पुत्र चन्द्रशेखर सिंह निवासी मदारभारी थाना भीटी व शिवम सिंह पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह निवासी टेमा थाना भीटी को गिरफ्तार किया गया थाना स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों पर आश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।