इस न्यूज को सुनें
|
अखण्डनगर,सुलतानपुर। (आशा भारती नेटवर्क)
अखण्डनगर विकासखंड के सभागार में निर्वाचन संबंधित आवश्यक बैठक शिव प्रसाद एसडीएम/ कादीपुर निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं मयंक मिश्रा तहसीलदार/ सहायक पंजीयन अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मयंक मिश्रा ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को मतदाता सूची अपडेट करने ,विकलांग, बृध्द मतदाताओं को मतदान करने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। ग्राम बूथ पसना के बीएलओ द्वारा शिकायत किए जाने पर की अभी तक उन्हें मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है है तो सुपरवाइजर राजेंद्र प्रसाद को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल मतदाता सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया बूथों पर स्थित ईंट,पत्थर को हटाने तथा साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था किए जाने का निर्देश भी दिया गया । एसडीएम ने निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आवश्यक व्यवस्था एवं कार्य करने का निर्देश दिया बैठक में सुनील कुमार खंड शिक्षा अधिकारी अखंड नगर को बूथों के रंगाई पुताई एवं व्यवस्था पूरी करने का निर्देश दिया तथा कृष्णा गौतम यादव बीडीओ अखंड नगर एवं एडीओ पंचायत को शौचालयों एवं परिसर की स्थिति ठीक करने का निर्देश दिया।