इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान का लगा शिविर बेटी के जन्मदिन को खास बनाया।जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर में आयोजित किए गए कार्यक्रम के इस मौके पर 22 लोगों ने रक्तदान किया और 31 का पंजीकरण हुआ।आलापुर क्षेत्र में संचालित बाल गोपाल निःशुल्क एकेडमी के संरक्षक समाजसेवी नीरज मौर्य की ओर से एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के कार्यक्रम का आयोजन उनकी पुत्री दिव्या मौर्य के जन्मदिन को खास बनाने के लिए किया गया।इसमें संस्था के संचालक दिव्यांग निलेश यादव के अलावा मिशन ग्रीन अर्थ संस्था के आलोक वर्मा भी शामिल रहे।रक्तदान करने वालों में अंजनी वर्मा उमेश वर्मा विशाल मौर्य दीपक मौर्य सत्येंद्र मनोज मौर्य सदानंद गुप्ता अंकित पाल आदित्य पाल राजन जायसवाल अनिल यादव अंकित यादव सुधीर तिवारी आलोक वर्मा पवन कुमार यादव सूर्यभान संतोष कुमार निशांत विश्वकर्मा अंशुमान अनूप कुमार गुप्ता अरविंद शिवाकांत सिंह यादव शामिल रहे।कार्यक्रम के बाद विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।