इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) रामनवमी पर्व पर अकबरपुर बस स्टेशन से 35 बसों का संचालन अयोध्या के लिए किया जा रहा है। अलग-अलग क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर बसें प्रतिदिन अयोध्या के लिए रवाना हो रही हैं।रामनवमी पर्व पर 17 अप्रैल को अयोध्या स्थित सरयू नदी में विशेष स्नान के लिए श्रद्धालुओं का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं को अयोध्या तक बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए अकबरपुर बस स्टेशन से विशेष बसों का संचालन हो रहा है। एआरएम कार्यालय के अनुसार नौ अप्रैल से अकबरपुर बस स्टेशन से 30 बसों का संचालन प्रारंभ किया गया था। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाकर अब 35 कर दी गई है। शुक्रवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 35 बसें श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुई। राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज, रामनगर, बसखारी के अलावा कई क्षेत्रों से बसें श्रद्धालुओं को लेकर निकलीं।उधर एआरएम सीवी राम ने बताया कि फिलहाल 35 बसों का संचालन हो रहा है। इन बसों से अंबेडकरनगर जनपद के श्रद्धालुओं के अलावा निकटवर्ती अन्य जनपद संतकबीरनगर, बस्ती, आजमगढ़ के अलग-अलग क्षेत्र के भी श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है।