इस न्यूज को सुनें
|
आईपीएल 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में राजस्थान रॉयल्स का जलवा कायम है। शनिवार को मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया।
टीम अब अंक तालिका में अपने 6 मैचों में 5 जीत से मिले 10 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है।
जायसवाल की 39 रनों और हेटमायर की 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत राजस्थान के रजवाड़ों ने पंजाब द्वारा मिले 148 रनों के लक्ष्य को 19.5 ओवर में अपने 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। हेटमायर ने अंतिम ओवर डाल रहे अर्शदीप की ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 19.5 ओवर में 152/7 रहा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने पहले विकेट के लिए 56 रनों साझेदारी की। रंग में लौटे यशस्वी जायसवाल ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। जबकि तनुष कोटियान ने धीमा खेला और 24 रनों के लिए 31 गेंदें खर्च की। कोटियान के आउट होने के बाद जब कप्तान संजू सैमसन (18 रन) आए तो उन्होंने टीम के लिए एक छ्क्का और एक चौका लगाया। लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल सके। फॉर्म में चल रहे रियान पराग ने 23 रन जोड़े।
पंजाब के लिए कप्तानी कर रहे सैम कुरेन और कैगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट निकालकर अपनी टीम को गेम में बनाए रखा था। अर्शदीप, हर्षल पटेल और लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले केशव महाराज की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट पर 147 रन पर रोक दिया। महाराज ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिये। उन्हें आवेश खान (34 रन पर दो विकेट) , ट्रेंट बोल्ट (22 रन पर एक विकेट), युजवेंद्र चहल (31 रन पर एक विकेट) और कुलदीप सेन (35 रन पर एक विकेट) का अच्छा साथ मिला।
पंजाब की टीम 13वें ओवर में 70 रन पर पांचवां विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी लेकिन आशुतोष शर्मा (16 गेंद में 31 रन) , जितेश शर्मा (24 गेंद में 29 रन) और लियाम लिविंगस्टोन (14 गेंद में 21 रन) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर टीम को चुनौती देने लायक स्कोर तक पहुंचाया। आशुतोष ने अपनी पारी में तीन छक्के और एक चौका जड़ा तो वहीं जितेश ने एक चौका और दो छक्के लगाये। लिविंगस्टोन ने दो चौके और एक छक्का लगाया। पंजाब को चोटिल कप्तान शिखर धवन की कमी खली।