इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नीलकंठ सराय गांव निवासी राम खेलाड़ी पुत्र जगरूप उम्र लगभग 65 वर्ष आज प्रातः सरयू नदी में स्नान करने गए थे।जहां नदी में स्नान करते समय पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में राम खेलाड़ी डूब गए नदी में वृद्ध के डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक अमला राजस्व पुलिस एवं स्थानीय गोताखोर की टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचा और गोताखोरों ने नदी में डूबे वृद्ध की तलाश शुरू की।
उपजिलाधिकारी आलापुर सदानंद सरोज क्षेत्राधिकार राम बहादुर सिंह मौके पर मौजूद रहकर करते रहे छानबीन लगभग 2 घंटे की कठिन मशक्कत के बाद कुशल स्थानीय गोताखोर की टीम ने वृद्ध के शव को बरामद किया।
उपजिलाधिकारी आलापुर सदानंद सरोज ने गोताखोरो की टीम का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की।