इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जमीन पर जबरन निमार्ण कार्य कर रहे दबंग को रोकना युवती को भारी पड़ गया। दबंग ने युवती के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा थप्पड़ भी जड़ दिया। पीड़िता ने महिला थानाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र देकर परिवार वालों की सुरक्षा और कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि टांडा कोतवाली के अंतर्गत मुबारकपुर निवासिनी पीड़िता एकता गुप्ता पुत्री प्रेम प्रकाश ने आरोप लगाया हैं कि दिनांक 12 अप्रैल की सुबह में विपक्षी अनूप कुमार द्वारा प्रार्थिनी के जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा था। पीड़िता द्वारा विरोध करने पर अनूप कुमार पुत्र धर्मराज निवासी ग्राम उपरोक्त द्वारा प्रार्थिनी को मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए हाथापाई करने लगा और पीड़िता को थप्पड़ जड़ दिया जब प्रार्थिनी का भाई बीच-बचाव करने आया तो उसको भी गाली-गलौज देते हुए जान से मार डालने की धमकी देने लगा। पीड़िता का कहना हैं कि इसके पूर्व भी विपक्षी द्वारा उसके एव परिवार वालो पर हमला कराया गया था। तथा पीड़िता दिनांक 11 अप्रैल को पठन पाठन करने लाइब्रेरी गई थी शाम को वापस आ रही थी रास्ते में भू-माफिया अनूप यादव द्वारा अज्ञात वाहन से हमला करा दिया गया किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई अब पीड़िता इतनी डरी सहमी है कि घर से नहीं निकल रही हैं। पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में अपने जान-माल की रक्षा की गोहार लगाई हैं।
पीड़िता ने बताया कि यदि भविष्य में उसके व उसके परिवार वालों के साथ कोई घटना होती है तो इसके जिम्मेदार अनूप तथा उसके परिवार वाले होंगे।
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अनूप यादव टांडा नगर पालिका में कर्मचारी हैं और सत्ता पक्ष के नेताओं से भी जान पहचान है अनूप यादव दबंगई के बल पर कई जमीनें हड़प ली हैं जिससे इसका मनोबल बढ़ा हुआ हैं। यह मामला टांडा तहसील के मुबारकपुर पुलिस चौकी के निकट का हैं। पीड़िता को धमकाते हुए जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा हैं।