इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि पशुपालकों द्वारा आकस्मिक सेवा के अंतर्गत यथाशीघ्र वहां पहुंचना सुनिश्चित किया जाए, जिससे पशुओं का समय से उचित इलाज किया जा सके। साथ ही शेड्यूल वहां जिस भी ग्राम में भेजे जा रहे हैं वहां के पशुपालकों को पूर्व से सूचित कर दिया जाए जिससे वह चिकित्सीय सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट हेड को निर्देशित किया गया कि आपकी टीम द्वारा जो भी कार्य किया जा रहे हैं उसकी प्रतिलिपि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए। जिससे उचित तरीके से इसकी मॉनीटरिंग की जा सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।