इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। किसानों को कृषि बीज उपलब्ध कराने के लिए राजकीय कृषि बीज गोदाम स्थापित किए गए हैं। फिर भी किसानों को समय से बीज नहीं उपलब्ध हो पाते हैं। इतना ही नहीं बीज के लिए किसानों को गोदाम का चक्कर काटना पड़ता है।जिले के सभी विकास खंड मुख्यालय पर राजकीय कृषि बीज गोदाम स्थापित किए गए हैं। रवी, खरीफ व जायद के सीजन इन गोदामों से किसानों को अनुदान पर बीज वितरित किए जाते हैं। ए गोदाम अपनी उपयोगिता पर किसानों के लिए खरे नहीं उतर पा रहे हैं। हालात यह है कि उचित समय पर इन गोदामों से किसानों को बीज नहीं मिल पाता है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार जायद के मौसम में उड़द और मूंग की बुवाई 15 फरवरी से 15 मार्च तक की जाती है लेकिन मार्च माह में भी किसानों को उड़द और मूंग के बीज नहीं उपलब्ध हो सके। अप्रैल माह में इन बीजों की उपलब्धता गोदाम पर हो सकी है ,लेकिन बीज के लिए किसान गोदाम का चक्कर लगा रहे हैं। यह बीज किसानों को मशीन पर अनूठा लगाने के बाद ही उपलब्ध होता है। किसान गोदाम पर बीज के लिए जाते हैं तो किसी का अंगूठा नहीं लगता है या अन्य कारण बता घर उन्हें वापस कर दिया जाता है। ऐसे में अधिकतर किसान गोदाम से निराश होकर वापस होते हैं। भजु राम विश्कर्मा निवासी लालापुर ने बताया कि बीज के लिए वह अकबरपुर गोदाम पर दो दिन गए लेकिन उन्हें बीज नहीं मिला। अफजलपुर निवासी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि गोदाम पर उड़द बीज के लिए गया था लेकिन मशीन खराब होने के चलते उन्हें वापस आना पड़ा। इसी गांव के सोमई प्रसाद ने बताया कि बीज के लिए गोदाम पर गया था लेकिन मशीन पर अंगूठा ना लगने के कारण उन्हें बीज नहीं मिला। उस्मापुर निवासी राम वचन निषाद ने बताया कि उनके पास दो बीघा खेत है लेकिन गोदाम पर कर्मचारी ने कहा कि खेत कम है इसलिए बीज नहीं दिया गया। किसानों ने बताया कि गोदाम प्रभारी अपने चाहेतों कोई बीज वितरित करते हैं चाहे उनका मानक पूरा हो या न हो। गोदाम प्रभारी कोई न कोई अड़ंगा लगाकर टरका देते हैं। अफजलपुर निवासी कृषक अमरजीत वर्मा ने बताया कि गत वर्ष जुलाई के अंत में कोदो, सांवा व मड़ुआ के बीज किसानों को वितरित किए गए जबकि इस मोटे अनाज के बुवाई का समय जून माह है। यह बीज किसान दिवस में शिकायत के बाद गोदाम से बांटा गया।‘कृषि बीज गोदामों पर किसानों को बीज समय पर वितरित किए जाते हैं। अनुदानित बीज किसान को वर्ष में एक ही बार दिए जाने का प्रावधान हैं।
__जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय