इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 18 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सदरपुर टांडा अंबेडकर नगर के ऑडिटोरियम हाल में नगर पालिका परिषद अकबरपुर,टांडा ,जलालपुर तथा नगर पंचायत किछौछा, इल्तिफातगंज, राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज के सफाई नायक, टैक्स कलेक्टर तथा कार्यालय के कर्मचारियो के साथ बैठक आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त सफाई नायक, टैक्स कलेक्टर तथा कार्यालय के कर्मचारियो से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तैयारियो के बारे में पूछा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 19 मई 2024 तक घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाने हेतु सफाई नायक को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान समस्त सफाई नायक/टैक्स कलेक्टर को अवगत कराया गया कि 26 अप्रैल 2024 तक फॉर्म 6 प्राप्त किया जा सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सफाई नायक, टैक्स कनेक्टर तथा कार्यालय के अधिकारियों /कर्मचारियो को निर्देशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों का अक्षरश:पालन सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 मॉडल बूथ जिसमें पिक बूथ , युवा बूथ तथा दिव्यांग बूथ बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि जहां पर वोटिंग परसेंटेज कम है वहां पर मीटिंग करके बीएलओ के माध्यम घर-घर लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
*85 वर्ष से अधिक उम्र तथा 40% से अधिक दिव्यांग जो पोलिंग बूथ तक जाने में असमर्थ हैं। वे वोटर होम वोटिंग का सहयोग ले सकते हैं* सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को जानकारी देते हुए कहा कि सी विजिल ऐप के माध्यम से केवल मौके की फोटो व वीडियो ,आडियो लगाई जा सकती है। इस प्रकार अगर कोई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो कोई भी व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से शिकायत कर सकता है शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा यदि शिकायत सही मिलती है तो 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी।
*जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में वहां उपस्थित समस्त सफाई नायक/टैक्स कलेक्टर को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी स्वयं मताधिकार का प्रयोग करें और संबंधित नगर में जाकर युवा मतदाता, बृद्ध मतदाता, महिला मतदाता, विकलांग मतदाता सहित अन्य मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। मतदान प्रतिशत बढ़ाने में आप सभी की अहम भूमिका है। उन्होंने अपील की वोट डालकर सच्चे भारतीय होने का परिचय दें।*
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत तथा संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।