इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
पहितीपुर अंबेडकर नगर। श्री हनुमान गढ़ी मन्दिर पहितीपुर बाजार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 22 अप्रैल दिन सोमवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी और 23अप्रैल दिन मंगलवार प्रात: नौ बजे श्री हनुमान जी की मुर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा होगा एवं शाम को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया तथा कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण का कार्यक्रम संपन्न होगा।
श्री हनुमानगढ़ी मंदिर समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष गुड्डू अग्रहरि, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रहरि, गोरख मिश्रा, अशोक अग्रहरि, राजेश अग्रहरि, काजू चौरसिया भाजपा नेता शिवम अग्रहरि पिन्टू अग्रहरि, अरूण चौरसिया, राजन राठौर, मुरारी लाल अग्रहरि, निखिल अग्रहरि, भोला ताड़माली, दीपक अग्रहरि, शिवम राना, राम लाल अग्रहरि, सन्त राम अग्रहरि एवं ग्राम वासियों के सहयोग से कार्यक्रम को संपन्न किया जा रहा हैं। समिति के अध्यक्ष गुड्डू अग्रहरि ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9838411360