इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता प्रिंस शर्मा
आलापुर अंबेडकर नगर। आलापुर थाना क्षेत्र के रामपुर इंडीपिंडी के भीखपुर पुरवे में कूंड़े की चिंगारी से 3 घरों में लगी भीषण आग,आग लगने से रामसेवक तथा आनंद व रामगोवर्धन की गृहस्थी समेत नगदी व गहने भी जल कर राख हो गए स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
बताया जाता है कि रामसेवक के घर 28 अप्रैल को शादी हैं। आग लगनें से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया तथा 1 गाय जलकर मर ग ई और 2 गायें झुलस गई। इस आग की चपेट में तीन घरों की गृहस्थी आग के आगोश में समां ग ई।