इस न्यूज को सुनें
|
अखण्डनगर/सुलतानपुर। (आशा भारती नेटवर्क) अखंड नगर के श्रीमती सौभावती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज घाटमपुर में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में दूसरा, सातवां एवं नौवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं क्रमशः रागिनी राजभर,प्रिया राजभर एवं स्वाति द्विवेदी को प्रबंधक डॉक्टर जेपी दुबे ने आर.के महाविद्यालय घाटमपुर की तरफ से स्नातक की शिक्षा का समस्त खर्च बहन करने की घोषणा की गई। विद्यालय की छात्र रागिनी राजभर ने ग्रामीण परिवेश में रहते हुए प्रदेश में आठवा स्थान प्राप्त किया।