इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। भाजपा प्रत्याशी सांसद रितेश पाण्डेय लोक सभा क्षेत्र के गांवों में घर घर सम्पर्क और चौपाल कर जनता से चुनाव में मतों का आशिर्वाद मांग कर अंबेडकर नगर लोक सभा क्षेत्र से भी एक सीट भाजपा की झोली में डाल कर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील कर रहे हैं।
गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय लोक सभा संयोजक अवधेश द्विवेदी के साथ विधान सभा क्षेत्र कटेहरी तथा भीटी, उमरांवा, बनगांव, चंदौका, बेला, जैतूपुर, सेहरा जलालपुर, लोहझरा, हुसैनपुर, पतौना, मंशापुर, पहितीपुर में चौपाल और सम्मनपुर,रेवली, सिलावट, महरुआ, पांती, हीड़ी में वरिष्ठ जनों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के डबल इंजन की सरकार ने गांव,गरीब,युवा,नारी शक्ति और किसान भाइयों की जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में विशेष कार्य किए हैं। कहा कि किसान को भाजपा सरकार के अतिरिक्त और किसी भी पार्टी की सरकार ने सम्मान निधि नहीं दिया है। कहा कि कोरोना काल में भाजपा की सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता की कुशलता के लिए अनेकों कार्य किया।गरीब के झुग्गी झोपड़ी के स्थान पर उनको पक्का मकान दिया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि चुनाव बाद गरीबों को 3 करोड़ और गरीबों को पक्के मकान दिए जायेंगे।गांवों और शहरों में जल के समस्या की समाधान के लिए हर घर नल पहुंचाने की योजना पर भाजपा सरकार कार्य कर रही है।
लोक सभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने चौपालों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंबेडकर नगर जनपद की विकास यात्रा भाजपा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय की जीत से ही आगे बढ़ेगी।लोक सभा क्षेत्र की जनता इस बार भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए लाम बंद हो चुकी है।कहा कि जनता जान चुकी है कि केंद्र में भाजपा के अलावा किसी और की सरकार नहीं बनने वाली है।बथुआ में प्रधान शैलेंद्र यादव,प्रधान राधेदुबे,विजय दुबे,अनिल कुमार,राम पसावन,मुन्नू कुमार,संजय कुमार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।
लोक सभा चुनाव केंद्रीय कार्यालय पर पिछड़ा मोर्चा की जिलाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।मुख्य अतिथि लोक सभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू रहे।
लोक सभा मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि उपरोक्त कार्यक्रमों में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रमा शंकर सिंह,मण्डल अध्यक्ष दिलीप तिवारी, सुभाष वर्मा,भूमि विकास बैंक चेयर मैन राम बक्श सिंह,जिला पंचायत सदस्य सुनील वर्मा,राजमणि सिंह, सीता राम सिंह,अभिषेक सिंह सिंटू,प्रधान संतोष दुबे,भीम सिंह,राम प्रकाश निषाद,प्रभात पाण्डेय,पारस नाथ सिंह,प्रधान राम पाल,रत्नेश सिंह,राजमणि सिंह,विनोद कुमार,श्रवण सिंह,प्रधान विनोद सिंह,आदर्श सिंह,प्रधान प्रदीप सिंह,अविनाश सिंह,मायावती, मीरा,गुलाब सिंह,सुमन दुबे,माधुरी सिंह,विनीता शर्मा,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9838 411360