इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकरनगर। चीनी मिल कर्मचारी को वीडियो कॉल पर बात करना महंगा पड़ गया। एक महिला ने अपने साथियों के साथ कर्मचारी से करीब साढ़े तीन लाख रुपए वीडियो डिलीट करने के नाम पर वसूल लिया। भुक्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद अहिरौली पुलिस ने से।सम्बंधित मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ जिले के दौराला अंतर्गत सरसवा निवासी विपिन कुमार पुत्र महमपाल सिंह बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड इकाई अकबरपुर मिझौडा में कार्यरत हैं बीते 21 अप्रैल को एक रिया चौधरी द्वारा उनके पास फोन आया फिर उसके द्वारा एक दूसरे मोबाइल नंबर से वीडियो कॉल किया उसने वीडियो कॉल से बात किया। बातचीत का एक वीडियो बनाकर उसने भेज दिया तथा बाद में उसने कहा की फेसबुक इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वीडियो डाल दूंगी फिर उसके बाद 22 अप्रैल को एक दूसरे नंबर से फोन आया और उसने बताया कि मैं विक्रम राठौर साइबर क्राइम से बोल रहा हूं आपका वीडियो यूट्यूब पर चल रहा है। वीडियो को डिलीट करने के लिए बत्तीस हजार पाँच सौ रुपये अपने खाते से तथा बाद में पैसठ हजार रुपये नरेंद्र शर्मा के खाते से नीरज सिंह के खाते से एक लाख रुपये, कृष्ण देव सिंह के खाते से पच्चास हजार रुपये दीपेंद्र कुमार के खाते से पच्चास हजार रुपये, पंकज सिंह के खाते से बीस हजार रुपये एवं अपने खाते से ग्यारह हजार पांच सौ रुपये भेज दिया तथा 23 अप्रैल को सुबह लगभग दस बजे दोबारा फोन आया। जिसमें ढाई लाख रुपए की मांग की गई तथा बाद में सब वापस मिलने की बात करते हुए पैसा सिक्योरिटी के रूप में कोर्ट में जमा करने की बात कही। अहिरौली पुलिस ने पहले मोबाइल नंबर की धारक रिया चौधरी तथा दूसरे मोबाइल नंबर की धारक विक्रम राठौर व तीसरे मोबाइल नंबर के धारक नाम पता अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।