इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले कुल तीन अभियुक्तो को 14 अदद आधार कार्ड, 29 अदद एटीएम, 10 अदद चेक बुक, 12 अदद पासबुक, 07 किता श्रम कार्ड, 07 जमा पर्ची, 03 अदद मोबाइल फोन, 04 अदद सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें कि थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर धोखाधड़ी करने वाले कुल तीन अभियुक्त 01- सूरज पुत्र सभापति नि० केशवपुर थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर व राहुल पुत्र विलोचन नि०ग्राम-कनकपट्टी दशमणी थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर व सन्तोष पुत्र कामता प्रसाद नि०ग्राम-कनकपट्टी दशमणे थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर को थाना क्षेत्र अन्तर्गत नेवतरिया वाईपास ओबर ब्रिज के नीचे बसखारी रोड से फर्जी आधार कार्ड व एटीएम तथा चेकबुक अन्य डाक्यूमेन्ट के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-233/24 धारा 419/420/406 भादवि0_पंजीकृत गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा गया।