इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
टांडा अंबेडकर नगर। थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम तीन जुआरियों को मु0अ0सं0-128/2024 धारा-13 जुआ अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अम्बेडकरनगर के द्वारा चलाये जा रहे अपराध/अपराधी के विरुद्ध अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में टाण्डा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24 अप्रैल को समय करीब 16.30 बजे मुखबीर के सूचना के आधार अभियुक्तगण 1. सर्वेश पुत्र विजय सोनी उम्र करीब 25 वर्ष व राधेश्याम पुत्र रामप्रताप उम्र करीब 45 वर्ष व राकेश कुमार पुत्र स्व0 रामगोपाल उम्र करीब 34 वर्ष निवासीगण हयातगंज थाना को० टाण्डा अम्बेडकरनगर को गोपाल टाकीज मैदान हयातगंज थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर से जुआ खेलते हुए 52 अदद ताश के पत्ते व 1500 रूपया माल फड़ व 1750 रूपया जमा तलाशी (कुल 3250 रूपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-128/2024 धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।