इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अम्बेडकरनगर द्वारा चितबहाल इण्टर कालेज तेंदुआईकला जहाँगीरगंज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें दिव्यांग मतदाताओं को आगामी 25 मई, 2024 को मतदान करने हेतु आमंत्रण पत्र दिया गया तथा उन्हे मतदान करने हेतु जागरूक किया।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरीश सिंह, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, श्रीमती प्रतिभा यादव, विभागीय कर्मचारी एवं दिव्यांग आईकान श्री दीपक कुमार उपस्थित रहे।
(प्रतिभा यादव) जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अम्बेडकरनगर।