इस न्यूज को सुनें
|
स्कूल के बच्चों द्वारा रंगोली, नुक्कड़ नाटक, गायन तथा नृत्य के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 01मई 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की उपस्थिति में सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज अकबरपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मतदाता जागरूकता गुब्बारे उड़ाकर स्वीप कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को वोट के महत्व तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विभिन्न स्कूलों में स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं, एक तरफ जहां विद्यार्थियों को वोट के महत्व के बारे में बताया जा रहा है, वहीं जनपद के विभिन्न स्कूलों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रश्नोत्तरी, रंगोली,मेंहदी, भाषण आदि प्रतियोगिताएं भी कराई जा रही हैं।स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता गीत और नृत्य के माध्यम से मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज में बच्चों ने मतदाता जागरूकता हेतु भारत के नक्शे में मानव श्रृंखला बनाई तथा उसके पश्चात विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित किया। मतदान करने हेतु सभी को शपथ दिलाया गया।*जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे इन कार्यक्रमों में जो जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, उसे अपने तक सीमित न रखकर अपने अभिभावकों और आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी दें। वोट करने से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान होती है, इसलिए हर मतदाता को मतदान कर भारत को मजबूत बनाना है।
स्वीप के नोडल अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा सभी प्रधानाचारयों से अपील की गयी कि अभिभावक शिक्षक मीटिंग में मतदान के लिये सभी को प्रेरित करें।मंच का संचालन अमित कुमार श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम के दौरान मौके पर प्रधानाचार्य सुमित्रा देवी ,डॉ तारा वर्मा हरेंद्र यादव, विद्या देवी,रेनु वर्मा ,विभा सिंह,Father विल्सन,वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक कुमार पाठक,डॉ प्रियंका तिवारी, सत्यवती, सरिता ,प्रबुद्ध सिंह, हिंदुस्तान के अजित कुमार सिंह, तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।