इस न्यूज को सुनें
|
ब्रीफिंग में मतदान को निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत होने वाले मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा बाह्य जनपद चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस जवानों को ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारों/कर्तव्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही अपने ड्यूटी स्थान पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि मतदान को निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके । यह भी निर्देश दिये गये कि अपने डयूटी पॉइन्ट पर सतर्क रहें एवं किसी भी बाहरी व्यक्ति से किसी प्रकार की सुविधा न लें, न ही किसी भी प्रकार के प्रलोभन में पड़े तथा मतदान स्थलों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था या मतभेद होने पर इसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को दें। इसी क्रम में निर्देशित किया गया कि चुनाव डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण डयूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा सभी पुलिस बल की गरिमा बनाये रखते हुए पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे इसी के साथ महोदय द्वारा समस्त पुलिस के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल, प्रतिसार निरीक्षक तथा बाह्य जनपद चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण आदि मौजूद रहें।