इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। जिला कुष्ठ अधिकारी कार्यालय के अधीन सीएचसी भियांव में तैनात राम प्रसाद यादव नॉन मेडिकल सुपरवाइज़र की आज सुबह एक सड़क हादसे में असामयिक मौत हो गई। दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 1.30 बजे जिला कुष्ठ अधिकारी कार्यालय में कर्मचारियों एवम चिकित्सकों की उपिस्थति में एक शोक सभा आयोजित की गई।