इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 04 मई 2024।औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अनंत फार्मा सद्दरपुर टांडा, सुधीर मेडिकल स्टोर अरिया बाजार , चौधरी मेडिकल स्टोर सद्दरपुर टांडा, अमर मेडिकल स्टोर औरंगनगर पहितीपुर बाजार अंबेडकरनगर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान औषधि विक्रय लाइसेंस व औषधियों के क्रय–विक्रय अभिलेखों की जांच की गई। मौके पर औषधियों के रख रखाव की भी जांच की गई, एवम निर्देशित किया गया की बिना डाक्टर के पर्चे के कोई भी औषधि विक्रय न करें, जांच के दौरान जो भी कमियां पाई गई 03 दिन के अंदर ठीक करने का निर्देश दिया गया साथ ही यह भी निर्देशित किया गया की कोई भी औषधि बिना बिल के क्रय व विक्रय न किया जाए, एवम प्रतिष्ठान में अंदर व बाहर कैमरे अवश्य लगे होने चाहिए। निरीक्षण के दौरान अनंत फार्मा सद्दरपुर से 3 एवम अमर मेडिकल स्टोर औरंगनगर से 3 संदिग्ध औषधियों का नमूना संकलित किया गया। कुल 06 नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।