इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर: अकबरपुर नगर में बाइक लिफ्टरो की गिरोह सक्रिय हो गई है एक हफ्ते के अंदर ही चोरों ने दो बाइक पर हाथ साफ कर दिया बीते दिनों एक मीटिंग के दौरान भाजपा नेता सुधाकर मिश्रा की बाइक यूपी 45डी 9407 को उड़ाने के बाद दूसरी बार फिर महानगर कॉलोनी निवासी भाजपा नेता शिरीष मिश्रा के छोटे भाई संतोष मिश्रा की बाइक यूपी 45क्यू 6167को दिनदहाड़े ही उनके आवास के सामने से उड़ा दिया भाजपा नेता के भाई ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है