इस न्यूज को सुनें
|
जय प्रकाश गुप्ता ब्यूरो चीफ
अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गाँव के युवकों फांसी के फंदे से लटके मिले शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। थाना क्षेत्र की पहली घटना कोरोराघपुर निवासी दलित रंजीत का शव गांव के बाहर जंगल मे छुल के पेड़ से लटका मिला। तो दूसरी घटना थाना क्षेत्र के परसपुर हथिगो निवासी रिटायर्ड शिक्षक रमाकांत तिवारी के बेटे धर्म विजय उर्फ मुन्नू तिवारी 30 वर्ष का शव गांव के बाहर बाग में आम के पेड़ से लटका मिला हैं। दोनों मामलों की मुकामी पुलिस जांच कर रही हैं।
इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरोराघपुर निवासी दलित मंजीत कोरी पुत्र स्व0 जीवनदास का शव सोमवार की प्रातः गांव के जंगल मे छुल के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। बताया गया कि मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। गांव निवासी पप्पू सिंह ने बताया कि युवक का शव गमझे से लटका है।जो सुबह शौच को गया था। यह घटना हत्या आत्म हत्या के बीच उलझी हुई हैं। पीएम रिपोर्ट के बाद मामले से पर्दा हटेगा।