इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकरनगर 6 मई 2024। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर फैसिली टेशन सेन्टर तथा पोस्टल वोटिंग सेंटर पर मतदान कार्मिकों तथा आवश्यक सेवाओं के मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान कराए जाने के संबंध में आज विकास भवन सभागार में समस्त नियुक्त अधिकारियों एवं पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.महेश चंद द्विवेदी द्वारा विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, डीसी मनरेगा आर.पी. मिश्रा ने भी उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान कुल 42 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।