इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 06 मई 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत लोकसभा क्षेत्र अंबेडकरनगर में सकुशल/ पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक श्री सुहर्ष भगत(आईएएस) तथा पुलिस प्रेक्षक श्री ओमपति जमवाल (आईपीएस)द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कैस्तुभ तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता के साथ कार्यालय में स्थापित जिला कांटेक्ट सेंटर, जिला मीडिया सेन्टर,एमसीएमसी,वीडियो अवलोकन टीम एवं सी विजिल कंट्रोल रूम तथा स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया । वहां पर उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सभी टीमों द्वारा गहनता पूर्वक 24 घंटे कार्य किया जा रहा है तथा शिकायतों का समय सीमा अंतर्गत निस्तारण किया जा रहा है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरश पालन किया जा रहा है। जिला कांटेक्ट सेंटर द्वारा 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है, वही सी विजिल ऐप के माध्यम से निर्वाचन की गतिविधियों के संबंध में आमजन मानस शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसका निस्तारण आयोग द्वारा दिए गए समय के अंतर्गत सुनिश्चित कराया जाएगा।
श्री सुहर्ष भगत(आईएएस) सामान्य प्रेक्षक का मोबाइल नंबर 9559167100 है तथा श्री ओमपति जमवाल (आईपीएस) पुलिस प्रेक्षक मोबाइल नंबर 7752827100 है। लोकसभा क्षेत्र 55 – अंबेडकर नगर से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत इस नंबर पर प्रेक्षक महोदय से की जा सकती है।*