इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता ब्यूरो चीफ
अंबेडकरनगर 06 मई 2024। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु आज सामान्य प्रेक्षक श्री सुहर्ष भगत तथा पुलिस प्रेक्षक श्री ओमपति जमवाल द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 25 मई 2024 को निर्वाचन के उपरांत ई0वी0एम0 सहित अन्य सामग्रियों को जमा कराने की व्यवस्था व स्ट्रांग रूम सहित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत ईवीएम जमा कराने व मतगणना कराने व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की तैयारी के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा वार टांडा विधानसभा, अकबरपुर विधानसभा ,जलालपुर विधानसभा, आलापुर विधानसभा तथा कटेहरी विधानसभा के स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का अब तक की गई तैयारी के बारे में स्थलीय निरीक्षण किया गया।
25 मई 2024 को ईवीएम जमा करने व 4 जून को मतगणना के दौरान सुविधा जनक बनाने के लिए वहां उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक,उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी ,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।