इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर 06 मई 2024। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के छठे चरण के अंतर्गत 55 अम्बेडकर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आज दिनांक 06 मई को प्रातः11 बजे से 3:00 बजे तक जनपद अंबेडकर नगर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लाल जी वर्मा द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र जमा किया गया। बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी कमर हयात द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया गया। किसान पार्टी लोकतांत्रिक प्रत्याशी अखिलेश कुमार द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया गया।
निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद लला द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया गया। निर्दलीय प्रत्याशी अमरजीत यादव द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया गया। लोग पार्टी प्रत्याशी फत्तेबहादुर द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया गया। बहुजन मुक्ति पार्टी जावेद अहमद सिद्दीकी द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया गया। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी विवेक कुमार द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया गया तथा मूल निवासी समाज पार्टी प्रत्याशी नीलम सिंह द्वारा एक सेट में नामांकन पर जमा किया गया।