इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अम्बेडकर नगर। जनपद अम्बेडकरनगर में अम्बेडकरनगर लोक सभा क्षेत्र 55 से निर्दल प्रत्याशी के रूप में सतीश धुरिया पुत्र मिठाई लाल धुरिया निवासी ग्राम-सेमरी कला तहसील लम्भुआ परगना चाँदा जनपद सुल्तानपुर का स्थायी मूल निवासी है। निर्दल प्रत्याशी सतीश धुरिया द्वारा निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया गया कि जनपद अम्बेडकर नगर के लोकसभा 55 अम्बेडकर नगर क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने हेतु नामांकन पर्चा 02.05.2024 को लिया तत्समय ही जाति, निवास,जाति प्रमाण पत्र एवं हमारे समाज की पूर्वज,गोंड धुरिया समाज की आन,बान,शान गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती जी को लेकर अवहेलना किया गया तथा जाँच के नाम पर बार-बार डराया धमकाया जाता रहा। उपरोक्त घटना क्रमानुसार 02.05.2024 से आज दिनांक 06.05.2024 समय 2.00 बजे तक मेरे साथ होता रहा और मैं निर्वाचन कार्यालय का चक्कर लगातार लगाता रहा और मैं निर्वाचन कार्यालय से अपने प्रस्तावकों के वेरीफिकेशन के लिए दौड़ता रहा,लेकिन निर्वाचन कार्यालय में मौजूद अधिकारीगणों के द्वारा मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई।जबकि नामांकन पत्र का सारा प्रपत्र तैयार होने के बावजूद 10 प्रस्तावकों का चुनाव आयोग की तरफ से निर्धारित चालान (शुल्क) पर मुहर नहीं लगाया गया। जिसकी वजह से हमारा नामांकन प्रशासन की उपेक्षापूर्ण रवैए के चलते मेरा नामांकन पत्र का पर्चा दाखिल नहीं हो पाया। और सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि आधा दर्जन निर्दल प्रत्याशियों को नामांकन से वापस कर दिया गया। मौके पर संजय गोंड,भोला गोंड सुनील कुमार गोंड रामचन्दर गोंड रणविजय गोंड कुलदीप नारायण गोंड, विजय गोंड,साधू गोंड,रामअचल गोंड,उमाशंकर गोंड पंचम गोंड, रामू गोंड, इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
निर्दल प्रत्याशी
सतीश धुरिया
9839583275