इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता प्रिंस शर्मा
आलापुर अंबेडकर नगर। राजेसुल्तान थाना परिसर में निर्माणधीन पुलिस बैरक की शटरिंग कर रहे एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद थाने में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में घायल मजदूर को सीएचसी जहांगीरगंज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के हुल्लासखेड़ा निवासी इंद्रजीत (23) पुत्र कमलेश यहां भवन निर्माण कार्य के लिए मजदूरी करने आया था।पुलिस के लिए आवास निर्माण कार्य चल रहा था।इसी बीच शटरिंग के दौरान उसका छज्जा टूटने से वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में पुलिस वाले उसे सीएचसी जहांगीरगंज लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष विजय कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के परिवारीजनों को सूचना देने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।